YouTube ओन्ड कंपनी Google ने ऐलान किया है कि YouTube से होने वाली कमाई को टैक्स के दायरे लाया जाएगा। मतलब कंटेंट क्रिएटर्स से Youtube से होने वाली कमाई पर 24 फीसदी के हिसाब से टैक्स वसूला जाएगा। यह नया नियम आगामी जून 2021 से लागू हो रहा है। यह टैक्स का नया नियम अमेरिका छोड़कर सभी देश के कंटेंट क्रिएटर्स पर लागू होगा। मतलब इस टैक्स के दायरे में भारतीय Youtube कंटेंट क्रिएटर्स भी आएंगे, जिन्हें कमाई पर 24 फीसदी प्रतिमाह के हिसाब से टैक्स देना होगा।
क्या है नया नियम
YouTube कंटेंट क्रिएटर्स को नये नियम के तहत अपनी कमाई का 31 मई से पहले खुलासा करना होगा। ऐसे में Google की तरफ से Youtube कंटेंट क्रिएटर्स से 15 फीसदी के हिसाब से टैक्स लिया जाएगा। वहीं 31 मई तक कमाई का खुलासा न करने पर कंपनी यूजर से 24 फीसद टैक्स लिया जाएगा। Google की तरफ कंटेंट क्रिएटर्स को मेल भेजा जा रहा है। साथ ही उम्मीद है कि Google की तरफ से अगले कुछ हफ्तों में कंटेंट क्रिएटर्स से टैक्स की डिटेल मांगी जा सकती है।
कितना देना होगा टैक्स
Youtube कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई में उन पैसों को भी शामिल किया जाएगा, जो विज्ञापन और अमेरिकी यूजर्स से कमाएं हैं। वहीं लिस्ट में यूट्यूब प्रीमियम, सुपर चैट, सुपर स्टीकर्स और चैनल मेंबरशिप्स भी शामिल होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर भारतीय क्रिएटर्स को 1000 डॉलर महीने का कमाई होती है। इसमें से 100 डॉलर अमेरिकी व्यूअर्स से कमाई हुई है, तो ऐसे में क्रिएटर्स को प्रतिमाह की 1000 डॉलर की कमाई पर 24 फीसदी टैक्स देना होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर यूजर प्रतिमाह 1,00,000 रुपये की कमाई करता है, तो उसे 24,000 रुपये टैक्स देना होगा।