[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 10 Aug 2021 05:13 PM IST
सार
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन चिंता का विषय बन सकते हैं और इन पर लगातार नजर रखना बहुत जरूरी है। इस रिपोर्ट में पढ़िए इसे लेकर क्या कहते हैं राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ. एसके सिंह
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ. एसके सिंह
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) एक रणनीति के साथ आगे आया है। इसके अनुसार ऐसे स्थानों की पहचान करने की जरूरत है जहां निगरानी होनी चाहिए और हर राज्य के हर जिले से नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है कि क्या कोई म्यूटेंट है जो आने वाले समय में कोई बड़ा सार्वजनिक प्रभाव डाल सकता है।
उन्होंने कहा कि हम कोरोना वायरस के जिन वेरिएंट की निगरानी कर रहे हैं वह अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्लस हैं। दो वेरिएंट इस समय जांच के दायरे में हैं। ये हैं कप्पा वेरिएंट और बी1617.3 वेरिएंट।
The variants of concern that we monitor are Alpha, Beta, Gamma, Delta and Delta Plus. There are two variants under investigation – Kappa and B1617.3: Dr SK Singh, National Centre for Disease Control Director#COVID19 pic.twitter.com/nBWOufj7mn
— ANI (@ANI) August 10, 2021
[ad_2]
Source link